Search News

खोए हुए मोबाइल वापस मिले,तो लौट आई चेहरे की मुस्कान.

खोए हुए मोबाइल वापस मिले,तो लौट आई चेहरे की मुस्कान.
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: ashok Kumar Pathak
  • Updated: January 9, 2025

खोए हुए मोबाइल वापस मिले,तो लौट आई चेहरे की मुस्कान.


गोण्डा:पुलिस टीम की साइबर विंग लगातार मोबाइल चोरी पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है।पुलिस ने एक सौ 76 एंड्रायड मोबाइल बरामद किए हैं।बताते चलें कि जिनके मोबाइल चोरी हुए थे उनके मोबाइल को लौटा कर चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है।कुल एक सौ 76 मोबाइल फोन वापस लौटाए गए।लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है।जिले में पुलिस विभाग की साइबर टीम ने लोगों के गुम हुए एक सौ 76 मोबाइल फोन वापस लौ टाए तो फोन मालिकों की खुशी का ठिकाना नही रहा। फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।लौटाए गए मोबाइल फोन की कीमत 26 लाख रुपये बताई गई है,जिसमे अलग अलग कंपनी के मोबाइल शामिल है।पुलिस,सर्विलांस सेल खोये हुए इन मोबाइलों की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों से एक सौ 76 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों,रेडमी,ओप्पो,सैमसंग,रियलमी आदि मोबाइल बरामद करने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य 26 लाख रूपये है।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने सभी मोबाइल स्वामियों को साइबर क्राइम से बचने हेतु टिप्स एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।गिरफ्तार कर्ता टीम में एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता,साइबर हेल्प डेस्क टीम, उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस,मुख्य आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित,हेड कांस्टेबल अमित पाठक,रवि यादव,आरक्षी अमितेश सिंह,अंशुमान पाण्डेय शामिल रहें।

Breaking News:

Recent News: