Search News

घर में फांसी लगाकर युवक ने दी जान, परिवार में मचा कोहराम

मीरजापुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मीरजापुर कछवां थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 18 वर्षीय किशन कश्यप पुत्र अनिल कश्यप ने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन के मुताबिक, किशन रविवार की रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद सोने गया था। देर रात उसने कमरे के पंखे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब परिजन जागे तो किशन को फंदे से लटकता देख दंग रह गए। तत्काल उसे नीचे उतारा गया और इसकी सूचना कछवां पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशन अपने पिता का इकलौता बेटा था। पिता अनिल कश्यप चेन्नई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर पर दो छोटी बहनें हैं जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। परिजन ने बताया कि किशन जिम्मेदार और शांत स्वभाव का लड़का था, घर में किसी प्रकार का तनाव या कलह भी नहीं था। मृतक के चाचा प्रवीण कुमार कश्यप, जो पुलिस विभाग में एसआई पद पर जौनपुर में तैनात हैं, उन्होंने बताया कि रात 12 बजे तक सभी लोग जाग रहे थे और सामान्य रूप से दिनचर्या पूरी की थी। आखिर किशन ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह परिवार के लिए अब भी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
 

Breaking News:

Recent News: