Search News

चीन में कर्मचारियों को अमानवीय दंड: सोशल मीडिया पर बवाल, कार्य संस्कृति पर सवाल

चीन
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: December 20, 2024

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। हाल के हफ्तों में चीन की कुछ कंपनियों के दफ्तरों में लागू कठोर और अपमानजनक नियमों और रिवाजों के कुछ मामले सामने आए हैं. इनकी सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है. दो अलग-अलग घटनाओं में कर्मचारियों को विचित्र और अमानवीय दंड देने के वीडियो सामने आने के बाद वहां की कार्य संस्कृति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक वायरल वीडियो में कर्मचारी एक स्वर में चिल्लाते नजर आ रहे हैं. इसमें सभी स्टाफ जमीन पर लेटकर नारे लगाते दिख रहे हैं. सभी कह रहे हैं - चीमिंग ब्रांच बॉस हुआंग का स्वागत करते है, चीमिंग ब्रांच में काम करते हुए हम जीवित रहे या हमारी मौत हो जाए अपने काम के दौरान कभी असफल नहीं होंगे. एक घटना में, चेंगदू की एक वित्तीय फर्म के कर्मचारियों को लक्ष्यों को पूरा न कर पाने पर बेहद तीखी मिर्च, जिसे 'डेथ चिलीज़' कहा जाता है, खाने के लिए मजबूर किया गया. इस विचित्र दंड के कारण दो महिला कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 'डेथ चिलीज़' जैसे दंड का उपयोग चीन में नया नहीं है. लेकिन एक बार फिर दफ्तरों में इस प्रथा के शुरू होने से कर्मचारियों की स्थिति की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है. आलोचकों का कहना है कि यह क्रूर और असंवेदनशील तरीका कार्यस्थल की विषाक्त संस्कृति का प्रतीक है। 

Breaking News:

Recent News: