Search News

जानकीपुरम में सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल का उद्घाटन, बेबी शो के साथ हुआ मैजिक शो का आयोजन

  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: July 9, 2024

● सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल में बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाया जाएगा- प्रबंधक रजनी सिंह

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। जानकीपुरम स्थित सेक्टर 3 में रविवार को सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल का उद्घाटन किया गया। स्कूल का उद्घाटन डा0 आनंद सिंह ने किया। इस मौके पर डा0 आनंद सिंह व स्कूल की प्रबंधक रजनी सिंह ने कहा कि बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाकर स्मार्ट बोर्ड से प्री एजूकेशन देने का हमारा उद्देश्य है। उन्होने बताया कि सनफोर्ट वर्ल्ड प्री स्कूल दिल्ली की ब्रांच ए आर बेस है, इसके कई शहरों में प्री स्कूल है यहां का सिलेबस यूके का है। माॅडल एवं प्रबंधक रजनी सिंह ने बताया कि यहां बच्चे शिक्षा को एंजॉय करके सीखते हैं बच्चों की उंगलियों को पेंसिल नहीं देते हैं वह स्मार्ट बोर्ड और खिलौने से अपनी शिक्षा की शुरुआत करते हैं।

बच्चों को सेल्फ डिपेंड बनाया जाएगा ताकि वह खुद से खाना खाए, टायलेट जाए और पैरेंट्स पर डिपेंड हुए बिना अपना सब काम खुद कर सके। वहीं इस मौके पर बेबी शो और जादू का आयोजन बच्चों के लिये किया गया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ, अभिभावक समेत बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

 

Breaking News:

Recent News: