जनता नही भूलेगी 2025 का महाकुम्भ
राहुल सिंह
-------------
कोरांव प्रयागराज
तीर्थराज प्रयागराज महाकुम्भ 2025 मे गंगा स्नान करने आने- जाने वाले दर्शनार्थी, श्रद्धालु की भीड़ चारो तरफ इस कदर हो गया है की ट्रेन, फ्लाइट तक पकड़ने या बैठने तक समय सें नही पहुँच पा रहे साथ ही यदि कोई दुर्घटना ग्रस्त का गंभीर मरीज, या गर्भवती महिला कों जिला अस्पताल प्रयागराज रिफर किया जा रहा है तो एम्बुलेंस तक समय सें नही पहुँच पा रहे कई घंटो तक समय लग रहा है हालात अब यह हो गया है की पेट्रोल पम्प पर बाहर सें आने वाला डीजल पेट्रोल भी मिलना धीरे -धीरे अधिकांश पेट्रोल पम्प पर बंद होता जा रहा साथ ही भारतीय डाक सेवाएं भी बाधित है कुछ ऐसे जरूरी कागजात है जो समय सें मिलना चाहिए था लेकीन दो हप्ते सें डाक लोगो तक नही पहुंच पा रहा साथ ही किसानो कों मिलने वाला खाद, बीज आदि जरूरत रोज मर्रा की आवश्यक वस्तु बाजार मे अब उपलब्ध होना धीरे धीरे ब्यापारियों के दुकान पर बंद होता जा रहा है सरकारी या प्राइवेट किसी भी संस्थान मे काम करने वाले कर्मचारी अधिकारी आदि ऑफिस कार्यालय पहुंचने मे काफी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नही जो लोग शहर मे रह रहे है उनका भी हॉस्पिटल पहुंचना मुश्किल हो गया है जबकि हर चौराहा पर शासन प्रशासन दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है की तीर्थराज प्रयागराज आने जाने वाले लोगो कों कोई परेशानी न हो लेकीन भीड़ इतना ज्यादा चारो तरफ हो गया है की जाम मे कई कई घंटा तक लोग फसे हुये है बहुत सारे वाहन मे इधन खत्म हो गया है न मालूम कितने वाहन इंजन गरम हो जाने सें जल रहे है होटल मे रुकने का जगह तक नही है भूखे प्यासे लोग परेशान है लगता है शासन प्रशासन कों पहले सें इतना अंदाजा नही था की इतनी बड़ी संख्या मे श्रद्धालु तीर्थराज प्रयागराज मे गंगा स्नान मे डुबकी लगाने आएंगे फिलहाल शासन प्रशासन पूरी तरह सें हर जगह कड़ी सुरक्षा के साथ मौजूद है हर संभव प्रयास मे जूटा है की किसी कों परेशानी न हो सब लोग सकुशल अपने अपने घर पहुँचे
बाईपास फ्लाईओवर, कुम्भ मे एयरपोर्ट बनने सें सें मिल सकता है जाम सें निजात
----=---====------=-------=--------=-------=
तीर्थराज प्रयागराज के आम लोगो का सुझाव है की यदि सरकार बाईपास फ्लाईओवर का निर्माण करा दे साथ ही कुम्भ अर्ध कुम्भ,महाकुम्भ के समय जो वीआईपी लोग एयरपोर्ट उतरकर बाई कार सुलेम सराय हाईकोर्ट होकर मेला क्षेत्र मे 15 सें 20 किलोमीटर की दुरी तय करके आते जाते है इससे जनता कों जाम मे फसना पड़ता है जिससे लोगो मे नाराजगी के साथ साथ काफी परेशानी उठाना पड़ता है यदि अस्थाई एयरपोर्ट का निर्माण मेला क्षेत्र मे यदि करा दिया जाय तो काफी जाम सें सहूलियत मिल सकता है इसी प्रकार बाईपास फ्लाईओवर बन जाने सें जमुनापार सें गंगापार गंगापार स्वागत जमुनापार आदि भिभिन्न जगह सें आने जाने वाले वाहन जो शहर सें होकर जमुनापार,गंगापार,लखनऊ कानपुर दिल्ली समेत आदि जगह आते जाते है जिसका शहर मे कोई काम नही है वे सीधे बाईपास फ्लाईओवर सें निकल जाया करेंगे जिससे जाम सें काफी सहूलियत मिल सकता है
जाम मे ही गाडी छोड़ ड्राइवर हो जा रहे फरार
----------------=----------------=------------=--------
कई जगह जाम मे इतने घंटे तक वक़्त लग गया की ड्राइवर मजबूर होकर बिच जाम मे ही भूख प्यास बुझाने के लिए गाड़ी बिच सड़क पर छोड़कर गायब है इतना ही नही ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे इतना डर हो गया है की हो सकता है डीजल पेट्रोल न मिले इसके लिए अपने अपने वाहनों मे टंकी फूल कराकर गाड़ी घर पर ख़डी कर रहे है की हो सकता है यही जाम की हालात कई दिनों तक बना रहे फिर पेट्रोल पम्प पर डीजल पेट्रोल उपलब्ध नही मिलेगा
मोटर साईकिल,ढेलिया, ई रेक्सा, नाव वालों की बल्ले बल्ले
--------------=--------------=--------------=------------
बता दे की बहुत सारे लोग मोटर साईकिल सें लोगो कों जरूरतमंद स्थान तक पहुंचाने के लिए अच्छा खाशा मोटी रकम लेकर लाखो कमा लिए वही ढेलिया पर कोई बैठता नही था लेकीन इस भीड़ के कारण ढेलिया भी श्रद्धांलु कों खुभ मन भाया साथ ही ई रेक्सा वाले भी खूब मालामाल हुये वही दूसरी तरफ तीर्थराज प्रयागराज मे हर घाट पर चलने वाली नाव के मालिकान भी सरकारी रेट सूची कों दर किनार करते हुये निर्धारित रेट किराया स्वागत कई सौ गुना अधिक मनमाना पैसा वसूल रहे है शासन प्रशासन इस पर ध्यान नही दे रहा या जानकारी है भी तो जानबूझकर अनदेखा कर रहा है