कोलंबो : टीम इंडिया की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले जब क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित पाए गए थे तो आधे से ज्यादा टीमों को जल्दबाजी में बदलना पड़ा था। शर्मनाक प्रदर्शन के बाद गुरुवार रात टी20 सीरीज हार गई। अब पता चला है कि दस्ते के अन्य दो सदस्य सकारात्मक रहे हैं।
आइसोलेशन में भेजे गए क्रुणाल पांड्या के करीबी संपर्क में आए आठ खिलाड़ियों में युजबेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, दीपक चाहर और हान शान किसान, जो पिछले दो टी20 मैचों में नहीं खेले हैं, टीम से बाहर हो गए हैं।