कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।बंथरा क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय सड़क के किनारे खड़े ट्रकों से तिरपाल काटकर उसका सामान चोरी करने वाले गिरोह को शनिवार को बंथरा पुलिस ने सर्विलांस सेल दक्षिणी के सहयोग से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 1/2 जनवरी की मध्य रात्रि में जुनाबगंज,मोहनलालगंज रोड पर व 3 जनवरी को ट्रांसपोर्ट नगर सरोजिनी नगर में खड़े ट्रक से फार्च्यून आयल चोरी होने की घटना के बाद पीड़ित राममिलन पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम बरुआ पो० बिलौटा थाना कुरारा जिला हमीरपुर की सूचना के आधार पर बंथरा व सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद उपरोक्त घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें सर्विलांस सेल दक्षिणी को भी लगाया गया।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इन टीमो ने टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चार शातिर चोरों रुखसार अहमद पुत्र विरासत अली निवासी जी०टी०बी० नगर ब्लाक-ए म0नं0 160 करैली थाना करैली जिला प्रयागराज उम्र करीब 51 वर्ष, नसीम अहमद पुत्र मो० सलीम निवासी तरसुइया दहियावा थाना सोरांव जिला प्रयागराज उम्र करीब 58 वर्ष, अरुण कोटार्य (कोरी) पुत्र स्व० जंगीलाल कोटार्य निवासी बरेठिय़ा थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष व सचिन चौरसिया पुत्र सुरेश चन्द्र चौरसिया निवासी अनोवी मंदिर थाना दारागंज जिला प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष को स्थान कटिबगिया से 300 मीटर दूर हरौनी जाने वाले मार्ग गिरफ्तार कर लिया गया। चोरों के कब्जे से दो टीन फार्चुन कच्ची घानी सरसों का तेल, नकद 1,15,500 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक डीसीएम वाहन सं0 UP71T3366 बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि ये लोग चोरी किये गये खाद्य तेल को अपने अन्य साथी सचिन चौरसिया व तपन कुमार केसरवानी को कम दामो पर बेच देते थे पुलिस ने बताया है कि फरार अभियुक्त तपस केसरवानी की तलाश की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों को जांच पड़ताल व आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया।