Search News

डबल मर्डर ख़ुलासा: प्रेम प्रसंग में भतीजे ने चाची और मासूम बहन को उतारा मौत के घाट

यूपी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: January 18, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।मलिहाबाद/लखनऊ दो दिन पूर्व मलिहाबाद के ईशापुर गांव में गीता 25 वर्ष और उसकी मासूम बेटी दीपिका 6 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने मृतका के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर देर रात भतीजे विकास कन्नौजिया को हिरासत में लिया। विकास ने 11 महीने 1600 कॉल गीता के मोबाइल पर किया थे। इसके बाद पुलिस ने भतीजे से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया ईसापुर गांव निवासी गीता बेटी दीपिका के साथ रहती थी।

कोरोना काल से उसका प्रेम प्रसंग भतीजे विकास कनौजिया के साथ चल रहा था। हत्यारोपी ने बताया कि गीता उससे आए दिन महंगी ज्वेलरी कपड़ों और गिफ्ट के मांग करती थी।आये दिन किसी न किसी तरीके से प्रेमिका गीता की सभी मांगों को पूरा करता था। इसके बाद गीत ने उससे शादी करने का दबाव बनाया लेकिन इस पर विकास ने उससे शादी करने से मना कर दिया था। इसको लेकर गीता ने करीब 15 दिन से विकास से बातचीत करना बंद कर दिया था। गीता की बेरुखी विकास को अखरने लगी थी। गुरुवार रात विकास गीता को मनाने के लिए उसके घर पीछे लगे बिजली के खंभे से चढ़कर पहुंचा था,इसके बाद वह उसे झगड़ने लगी थी। विवाद बढ़ने पर हत्यारोपी बेटी दीपिका के सामने मां को पीटने लगा था।फिर उसने दीपिका के सामने माँ का गला रेट कर हत्या कर दी थी। इस गुनाह से बचने के लिए विकास ने चश्मदीद गवाह मासूम दीपिका पर लकड़ी के डंडे से वार कर उसे भी मौत की नींद सुला दिया ।

 **विकास माफी मांगने के लिए पोल के सहारे घर में घुसा**

हत्यारोपी विकास ने बताया कि पिछले 15 दिनों से गीता से उसकी अनबन चल रही थी।गीता ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था।लिहाजा, वह गीता माफी मांगने के लिए गुरुवार रात उसके घर पहुंचा। इसके बाद गीता ने घर का दरवाजा नहीं खोला। फिर विकास बिजली के पोल के सहारे घर के अंदर घुस आया और गीता से माफी मांगने लगा। इस पर गीता विकास को बुरा भला कहने लगी। गीता की बात सुनकर विकास गुस्से में आ गया।इसके बाद बात किचन से चाकू लेकर आया और पास रखे डंडे से गीता की हत्या कर दी ।ये पूरा घटनाक्रम दीपिका ने देखा था।गवाह को खत्म करने के लिया विकास ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।

**हत्या के बाद पानी से साफ किया थे निशान**

मां-बेटी की हत्या करने के बाद विकास ने पानी से फर्श पर खून साफ किया था।इसके साथ ही दीवार पर अपनी उंगलियों के निशान भी पोछ दिया थे,ताकि पुलिस उससे पकड़ न सके।डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने गीता के बेटे दीपांशु से भी पूछताछ की तब बेटे ने बताया कि विकास उसके घर पर अक्सर आता था।जिसके बाद पुलिस ने गीता के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली तब पता चला कि विकास ने 11 महीने गीता के मोबाइल पर 1600 कॉल की थी। इसके साथ ही सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक गैर समुदाय के युवक को भी उठाया।तब कहीं दोहरे हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग की बात का खुलासा हुआ। जांच में मिले तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा और चाकू बरामद किया है।

**ये था मामला**

गौरतलब है कि 16 जनवरी को ईशापुर गांव में गीता (25) और उसकी बेटी दीपिका (06) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। बेटी गीता का फोन न उठने पर पिता सिद्धनाथ नाती दीपांशु के साथ उसके घर पर पहुंचे थे। जिसके बाद लोगों को दोहरे हत्याकांड की जानकारी हुई थी।
इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई थी। घटना से जुड़े सभी साक्ष्यों को जुटाने के लिए पुलिस ने गांव से लोगों से पूछताछ की थी। इसके साथ भी पुलिस ने डंप डेटा पर जोर देते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है।

Breaking News:

Recent News: