Search News

तीसवें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर समिति के संयोजकों के साथ कुलपति ने की बैठक

अयोध्या
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 30वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के संयोजकों के साथ बैठक की गई। कुलपति ने नवीन परिसर में चल रहे विकास कार्यों को कार्यदाई संस्थाओं से दीक्षांत समारोह के पहले पूरा करने के लिए निर्देश दिए। परिसर की साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था, मंच संचालन व्यवस्था, प्रदर्शनी आयोजन, मार्कशीट एवं डिग्री डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाने के संदर्भ में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। आगामी 13 अक्टूबर को आयोजित दीक्षांत समारोह के पूर्व समिति के सभी संयोजकों से निर्धारित कार्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, प्रो. आशुतोष सिन्हा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, प्रो सी के मिश्र, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो फर्रुख जमाल, प्रो सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो अनूप कुमार, प्रो सुरेन्द्र मिश्र, प्रो तुहिना वर्मा, प्रो एस के रायजादा, प्रो विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रो शैलेंद्र कुमार, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, सहायक अभियंता आरके सिंह, रवि मालवीय, डॉ राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
 

Breaking News:

Recent News: