Search News

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटकों का कारण: भूकंपीय गतिविधि या कुछ और?

दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 17, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।सोमवार की सुबह दिल्ली एनसीआर भूकंप के तेज झटकों से हिल उठा। लोगों को अपने घरों से निकलना पड़ा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। मगर इसके झटके बेहद तेज थे।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें तेजी के साथ चीजों को हिलते देखा जा सकता है। लोगों में यह भी चर्चा है कि इतनी कम तीव्रता में इतने तेज झटके क्यों लगे? तो आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दुकानदार अनीश ने कहा कि सब कुछ हिल रहा था। ग्राहक चिल्लाने लगे थे। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे झटके पहले कभी नहीं महसूस किए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली का धौला कुआं था।

इन वजहों से लगे तेज झटके

शहर के भीतर भूकंप का केंद्र होने पर झटके अधिक तेज महसूस होते हैं। इसकी वजह यह है कि भूकंपीय तरंगों को मैदानी इलाके की अपेक्षा किसी संरचना या इमारत तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ती है। इससे कंपन बढ़ जाता है और झटके काफी शक्तिशाली महसूस होते हैं।

रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। इतनी तीव्रता वाले भूकंप को मध्यम श्रेणी पर रखा जाता है। झटके के पीछे तीव्र झटकों की एक वजह यह थी कि भूकंप का केंद्र काफी ऊपर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से महज 5 किमी नीचे था। घनी आबादी और कम गहराई में केंद्र होने की वजह से झटके तेज थे।

सक्रिय फॉल्ट लाइनों पर बसी दिल्ली
दिल्ली-हरिद्वार रिज और महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन पर दिल्ली बसा है। इस वजह से यहां हमेशा भूकंप का खतरा रहता है। बता दें कि रिएक्टर स्केल पर थोड़ा भी बदलाव एक बड़े भूकंप की वजह बन सकता है।

ऐसे समझे भूकंप का गणित

4.0 की तीव्रता का भूकंप 3.0 की तुलना में 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है। यह 32 गुना अधिक ऊर्जा भी जारी करता है।

5.0 की तीव्रता का भूकंप 4.0 की तुलना में 10 गुना अधिक झटके पैदा करता है। ऊर्जा भी 32 गुना अधिक ऊर्जा होती है।

भूकंप 6.0 तीव्रता का भूकंप 3.0 की तुलना में एक हजार गुना अधिक ताकतवर होता है। इस भूकंप से 32 सौ गुना अधिक ऊर्जा जारी होती है।

Breaking News:

Recent News: