Search News

दुर्लभ स्पॉटेड डव पक्षी सड़क हादसे में घायल, उपचार जारी

हैदरगढ़ (बाराबंकी)
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 17, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। कस्बा हैदरगढ़ के टोल के निकट बुधवार को एक दुर्लभ पक्षी स्पॉटेड डव सड़क हादसे में घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह पक्षी प्रजाति धीरे-धीरे विलुप्ति की ओर बढ़ रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम करौंदी निवासी भानू सिंह ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल पक्षी को स्थानीय पशु चिकित्सालय ले गई। खबर लिखे जाने तक उसका उपचार जारी है।

क्या है स्पॉटेड डव?

स्पॉटेड डव (Spotted Dove), जिसे हिंदी में "चित्तीदार फाख्ता" भी कहा जाता है, एक शांत स्वभाव वाला पक्षी है जो मुख्यतः एशिया के विभिन्न हिस्सों में पाया जाता है। इसकी पहचान गर्दन के चारों ओर सफेद और काले रंग की चित्तियों से होती है। यह पक्षी आमतौर पर झाड़ियों, खेतों, बगीचों और ग्रामीण इलाकों में देखा जाता है।


हालांकि पहले यह पक्षी आमतौर पर दिखाई देता था, लेकिन अब शहरीकरण, पेड़ों की कटाई, प्रदूषण और शिकार जैसी वजहों से इसकी संख्या में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पक्षी "Least Concern" की श्रेणी में आता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इसकी उपस्थिति में कमी चिंता का विषय है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते उपचार पूरा हो गया तो पक्षी को बचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि दुर्लभ व संकटग्रस्त जीवों के संरक्षण में जागरूकता दिखाएं और तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

Breaking News:

Recent News: