Search News

देव स्वरूप आर्य बने बसपा के जिलाअध्यक्ष समर्थकों में खुशी का माहौल

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 21, 2025

कैनविज टाइम्स ,डिजिटल डेस्क । बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष देव स्वरूप आर्य पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उनको पीलीभीत जिला अध्यक्ष पद से नवाजा है। देव स्वरूप आर्य की गिनती बसपा के दिग्गज नेताओं में होती है।उच्च शिक्षित मृदुल भाषा के धनी देव स्वरूप आर्य की जनपद में ही नहीं बल्कि पार्टी हाई कमान में भी मजबूत पकड़ है।जिसके चलते उनको फिर से जनपद पीलीभीत की कमान सौंपी गई है।देव स्वरूप आर्य ने लगातार पार्टी हित में समय-समय पर संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनत की है।देव स्वरूप आर्य ने पूरनपुर,पीलीभीत,बीसलपुर, जहानाबाद,अमरिया,मझोला बरखेड़ा,लालौरीखेड़ा, बिलसडा सहित पूरे जनपद पीलीभीत संगठन को एक मजबूत ताकत दी थी।

 अपने कार्यकाल में जगह-जगह पर मीटिंग लगाकर बसपा का जनाधार बढ़ाने का कार्य किया था।उनकी इसी मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी हाई कमान ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताकर जनपद की कमान सौंपी है।देव स्वरूप आर्य ने बताया की पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है।उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और आने वाले चुनाव में बसपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करेंगे। उनके जिला अध्यक्ष बनने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियो को हुई।तो एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद देने का सिलसिला लगातार जारी है। 

Breaking News:

Recent News: