कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बीकेटी,लखनऊ बुधवार को बख्शी का तालाब स्थित सार क्रिकेट ग्राउंड पर नंदलाल कॉर्पोरेट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का शानदार तरीके से उद्घाटन हुआ।द्वितीय संस्करण के उद्घाटन के मुख्य अतिथि आनंदी मैजिक वर्ल्ड के सीईओ राहुल गुप्ता ने कहा कि यह कॉर्पोरेट चैम्पियनशिप लखनऊ की इकलौती चैम्पियनशिप है जिसमें चालीसा से अधिक टीमें हिस्सा ले रही है, उन्होंने कहा कि नंदलाल कॉर्पोरेट चैंपियनशिप के आयोजक ने पिछले वर्ष पहले संस्करण का भी सफल आयोजन किया था,जिसके बाद इस बार भी द्वितीय संस्करण का शुभारंभ हो चुका है, लीग मैच शुरू हो चुके है,जिसमें बुधवार को पहली पॉली में हुआ लीग मैच क्रिकेट फॉरएवर इलेवन व रेजिंग बुल्स के मध्य खेला गया,जिसमें क्रिकेट फॉरएवर इलेवन में टॉस जीतकर रेजिंग बुल्स को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया और रेजिंग बुल्स के सलामी बल्लेबाज ज़ीशान अली खान ने 63गेंदों पर ताबड़तोड़ 15चौके व आठ छक्कों की बदौलत 132रन बनाकर नाबाद रहे और अंशुल मल्होत्रा के 33,रजत सिंह चौहान के 18, अनुपम सिंह के नाबाद9 के दम पर रेजिंग बुल्स ने कुल 206रन बनाए।वही 206रन का पीछा करने उतरी क्रिकेट फॉरएवर इलेवन ने राहुल कश्यप के30, अखिलेश मिश्रा व राहुल जायसवाल के 19,19 रन तथा शशिकांत यादव व राना चंचल के 18, 18रन के दम पर बीस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर कुल 158 रन ही बना पाई जिस कारण क्रिकेट फॉरएवर इलेवन को 48रन से हार का मुंह देखना पड़ा।वही द्वितीय पाली में गोमती क्रिकेट टीम व सुपरनोवा के मध्य टॉस हुआ,जिसमें गोमती क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मोहन यादव के 69रन,अंशुमान यादव 19,विवेक यादव के 13रन की बदौलत19.2 ओवर में कुल 138 रन बनाए वही टारगेट चेस करने उतरी सुपरनोवा 17.4ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 124रन ही बना पाई और 14 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।वही पहली पॉली में हुए मैच में जीशान अली को मैन ऑफ द मैच व दूसरी पॉली में अमित सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।नंदलाल कॉर्पोरेट चैंपियनशिप के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल चालीस कॉर्पोरेट टीमें हिस्सा ले रही है और फ़ाइनल तक कुल 158 मैच खेले जाएंगे, फ़ाइनल सेज क्रिकेट ग्राउंड निकट 1090चौराहा के पास खेला जाएगा।


