Search News

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत

गौतमबुद्ध नगर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है  थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात रविवार को गीता देवी पत्नी सियाराम निवासी सलारपुर कॉलोनी ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी, तभी सेक्टर 104 स्टर्लिंग माल के पास एक कार के चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू दी है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की बीती रात को संदीप भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता विक्रम सिंह भाटी 5 अक्टूबर की रात को दिल्ली से घर लौट रहे थे। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप चालक ने पिता की बाइक में टक्कर मार दिया। उनकी कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना जेवर के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला विमलेश निवासी ग्राम मंगरौली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति राम गोपाल घर से बाजार की तरफ पैदल जा रहे थे, तभी जेवर ब्लॉक के सामने एक कार चालक ने 4 अक्टूबर को उन्हें टक्कर मार दिया। उनकी उपचार के दाैरान जेवर के कैलाश अस्पताल में देर रात को मृत्यु हो गई। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ल ने बताया कि अर्जुन प्रजापति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि निठारी गांव के पास वह खड़े थे तभी एक कार के चालक ने एक अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दिया। इस घटना में उपचार के दाैरान युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Breaking News:

Recent News: