कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के झंडे उधमपुर में गुब्बारों से बंधे पाए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जम्मू में अलग-अलग जगहों पर इस तरह की यह दूसरी घटना है। ताजा घटना उधमपुर जिले के रामनगर तहसील के किरमू गांव से सामने आई जहां गुब्बारों से जुड़ा पीटीआई का झंडा बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत झंडे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पिछले तीन दिनों में डोडा-उधमपुर बेल्ट में यह दूसरी घटना है।
इससे पहले रविवार को डोडा जिले के गंदोह से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी जहां अखरोट के पेड़ से पीटीआई का झंडा गुब्बारों में उलझा हुआ मिला था। घटनास्थल से मिली तस्वीरों और वीडियो में पेड़ की शाखाओं के बीच झंडा लटका हुआ दिखाई दे रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की सभी कोणों से जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे स्थानीय भूमिका का आकलन कर रहे हैं क्योंकि सीमा तत्काल आसपास नहीं है।