Search News

पैसा जमा होने के बावजूद नही हुआ विद्युत सप्लाई का काम

प्राथमिक विद्यालय भगतपूर मे नवनिहाल छात्र छात्राये अँधेरे मे पढ़ने कों लाचार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Rahul Singh
  • Updated: February 20, 2025

विद्युत विभाग ने जमा कराया दस माह सें 345659 रूपये

? लेकीन आज तक नही हुआ विद्यालय मे प्राथमिक विद्यालय भगतपुर मे विद्युतिकरण

पीजी पोर्टल ट्विटर पर हुई शिकायत फिर भी नही हुआ शिकायत का समाधान

राहुल सिंह 

------------

कोरांव प्रयागराज विकास खंड कोरांव के ग्राम पंचायत खींवली कला के प्राथमिक विद्यालय भगतपुर मे लाइट की सप्लाई नही है नव निहाल बच्चे हर ऋतू मे बिना लाइट पंखा के पठन पाठन करने कों लाचार है इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा अप्रैल 2024 मे ही 345659 रूपये धनराशि जमा दी गईं है पी आर नंबर 7000652657  भी जनरेट हो चूका है इसके बावजूद ठीकेदार द्वारा विद्युत का काम नही कराया गया इस संदर्भ मे विद्युत विभाग के आफिसियल ट्विटर हैंडल व  भारत सरकार द्वारा संचालित पीजी पोर्टल पर शिकायत किया गया शिकायत कों विद्युत विभाग ने संज्ञान लेकर शिकायत नंबर भी जारी किया लेकीन निस्तारण आज तक नही किया गया समस्या ज्यो का त्यों बना हुआ साथ ही  AC विद्युत जमुनापार एक्सीयन विद्युत मेजारोड़ उपखण्ड अधिकारी कोरांव सें कई बार वार्ता किया गया लेकीन परिणाम शून्य रहा यह हाल इस योगी सरकार मे है सरकार एक तरफ नव निहाल बच्चो कों पठन पाठन गुणवक्ता कों लेकर लाखो खर्च रही है लेकीन इसके बावजूद विद्युत विभाग के आलाधिकारी संबधित जिम्मेदार ठीकेदार के कान मे जु नही रेग रहा

Breaking News:

Recent News: