Search News

प्रथम नंदलाल टी-20 कॉर्पोरेट चैंपियनशिप का बादशाह बना रेजिंग बुल्स

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: December 8, 2024

बीकेटी,लखनऊ
रविवार को सार स्पोर्ट्स ग्रुप के सार फेज-वन ग्राउंड पर प्रथम नंदलाल टी-20 कॉर्पोरेट चैंपियनशिप 2024 का फाइनल मैच खेला गया,फाइनल मैच में रेजिंग बुल्स और डीएसएस के मध्य खेला गया,डीएसएस के कप्तान अर्शी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,मोहम्मद शरीफ के 70 रन, आयुष के 26 रन के योगदान की बदौलत डीएसएस की टीम ने 146 रन का स्कोर खड़ा किया,वही रेजिंग बुल्स के अमिताभ ने 13 रन देकर 2 विकेट झटके और केनी ने 20 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।इसके जवाब में रेजिंग बुल्स ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर फाइनल का बादशाह बना।रेजिंग बुल्स के मनदीप सिंह ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर गगन चुंबी छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। रेजिंग बुल्स के अमिताभ ने 23 रन,रजत सिंह ने 29 रन,केनी ने 20 रन,मिलिंद ने 15 रन और वैभव कुमार ने नाबाद 28 रनों का बेहतरीन योगदान अपनी टीम को दिया।डीएसएस की ओर से अंकुर पांडे ने तीन विकेट प्राप्त किया।प्रतियोगिता में अरास्ता मेंफेयर के मोहम्मद आगा सर्वश्रेष्ठ फील्डर,डीएसएस के मोहम्मद शरीफ बेस्ट बैट्समैन,रेजिंग बुल्स के हर्षित अस्थाना को बेस्ट बॉलर,डीएसएस के जीशान अजहर को बेस्ट विकेटकीपर व मोहम्मद शरीफ को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।वहीं विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि एसीसी सीमेंट के एएसएम समीर सिन्हा,आनंदी मैजिक वर्ल्ड के सीईओ राहुल गुप्ता ने विजेता टीम को ट्रॉफ़ी व एक लाख रुपए की चेक तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी व पचास हज़ार रुपए की चेक प्रदान कर सम्मानित किया।इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि अमलेन्दु गुप्ता व एन टू आर सॉल्यूशंस से रचचिता गुप्ता शामिल रही तथा सार स्पोर्ट्स ग्रुप के रवि गुप्ता,रजनीश सिंह यादव सहित अन्य सम्मानित लोग भी मौजूद रहें।

Breaking News:

Recent News: