आठ दिसंबर को बीकेटी स्थित सार क्रिकेट ग्राउंड फेज-वन पर आयोजित होगा फाइनल मैच।
बीकेटी,लखनऊ
सार क्रिकेट ग्राउंड फेज-वन पर सार स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित प्रथम नंदलाल टी-20 कॉरपोरेट चैंपियनशिप के सेमीफ़ाइनल मैच में राजपूत रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया,वही रेजिंग बुल्स के बल्लेबाज़ अंशुमन यादव के 15 गेंद पर 36 रन,सलमान रिजवी के 39 रन व रजत सिंह चौहान के 28 रन की मदद से 20 ओवरों में कुल 175 रन बनाएं,वही राजपूत रॉयल्स के गेंदबाज विनीत सिंह ने दो विकेट और शिव,गौरव सिंह,धीरज सिंह व रुद्रप्रताप सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया,वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजपूत रॉयल्स के बल्लेबाज़ शाहजेब ख़ान रसल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में नौ गगनचुंबी छक्कों और दो चौकों की मदद से शानदार 72 रन बनाएं और कप्तान इंद्रजीत सिंह ने 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया वही राजपूत रॉयल्स की तरफ़ अन्य कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया, जिस कारण नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और 8 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा और रेसिंग बुल्स ने फ़ाइनल में जगह बना ली,रेजिंग बुल्स के गेंदबाज अमिताभ पाठक ने तीन विकेट तथा अरविंद मिश्रा,केनी व अतुल सिंह ने दो-दो विकेट झटके।मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए अमिताभ पाठक 19 रन व तीन विकेट के योगदान पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में डीएसएस टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 18 ओवरों में 183 रन बनाएं जिसमें शरीफ ने 44 गेंद पर 14 चौक और 5 छक्कों की मदद नाबाद 103 बनाएं,वही सनी मेहरोत्रा ने 22 गेंदों पर 33 रन का योगदान दिया।सुपरनोवा के गेंदबाज दमनप्रीत ने दो विकेट,अनुराग व जसमीत सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवा की टीम 13 रनों से हार गई,सुपरनोवा की ओर से दमनप्रीत सिंह ने 26 गेंद का सामना किया और नौ चौकों व दो छक्कों की मदद से 52 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया,डॉ पवन ने 16 गेंद पर 37 रन तथा कमर रिजवी ने 19 गेंद पर अतिशी 37 रन बनाकर नाबाद रहे पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।डीएसएस की तरफ़ से शरीफ ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना कहर बरपाया और तीन विकेट भी प्राप्त किए,हर्षित,अंकुर मिश्रा व विवेक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।शरीफ को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया,शरीफ को मुख्यअतिथि संतोष सिंह उर्फ डोलू ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेजिंग बुल्स और डीएसएस के बीच 8 दिसंबर को बीकेटी स्थित सार क्रिकेट ग्राउंड के फेज वन पर खेला जाएगा।