31जनवरी 2025 है,फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण की अन्तिम तिथि।
लखनऊ
भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिसम्बर, 2024 से पी०एम०किसान सम्मान निधि योजना का लाभ बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये किसानों को देय नहीं होगा,फार्मर रजिस्ट्री (Digital Identity-Golden Card) करने के लिए किसान स्वयं अपने आप पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर ऑनलाइन माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर सकता है।इसके लिए उसके पास खतौनी,आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, जिस पर ओ०टी०पी० प्राप्त हो सके,वह होना आवश्यक है।किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल एप (Farmer Registry UP) अथवा वेब पोर्टल upfr.agristack.gov.in के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।किसी भी सी०एस०सी० (Common Service Centre-जन सुविधा केन्द्र) पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं,इसके लिए उनके पास आधार ओ०टी०पी० प्राप्त करने हेतु आधार लिंक मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है।गाटा संख्या के लिए खतौनी या उसे गाटा संख्या का संज्ञान होना चाहिए, खतौनी की प्रति हो तो बेहतर होगा,के साथ फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है।पंचायत सहायक/लेखपाल/प्राविधिक सहायक (कृषि) से सम्पर्क कर उनके माध्यम से भी कराई जा सकती है।पी०एम०किसान सम्मान निधि की पात्रता हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है,इसके बिना किसान सम्मान निधि की अगामी किस्त देय नहीं होगी।फार्मर रजिस्ट्री करने के पश्चात बार-बार ई०के०वाई०सी०कराये जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।बैंक से डिजिटल के०सी०सी०के माध्यम से अधिकतम 02 लाख रूपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रतानुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है।कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा।फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होगी।न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा।संस्थागत खरीददारों से जुड़कर अपनी फसलों का उचित दाम प्राप्त करने में सुविधा होगी।फार्मर रजिस्ट्री होने के उपरान्त कोई भी डाटा,रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड प्राप्त होता रहेगा।फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से कृषकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में सहायता प्राप्त हो सकेगी।