Search News

बीकेटी पुलिस ने सुलझाई अंकित वर्मा ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी,चार गिरफ्तार

बीकेटी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: February 7, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी के थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र में देवरी रूखारा क्रासिंग से पहले सीतापुर रोड़ के किनारे मौर्या जनरल स्टोर के बाहर युवक की निर्मम हत्या के ब्लाइण्ड मर्डर केस का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया।पुलिस ने हत्या के आरोपी आकाश रावत पुत्र स्वामी निवासी ग्राम आधारखेड़ा थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(22)वर्ष,कुनाल गुप्ता पुत्र लखनऊ गुप्ता,निवासी बसहा,थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(22)वर्ष (व्यवसाय- कुक का काम करता है),उमेश गौतम पुत्र दौलतराम गौतम,निवासी ग्राम बसहा,थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(18)वर्ष (व्यवसाय-पीओपी का कार्य),राजू नाग पुत्र मनोज चौरसिया निवासी ग्राम मिश्रपुर,थाना गुडम्बा,जनपद लखनऊ(19)वर्ष(ई रिक्शा चालक) को गिरफ़्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है।

डीसीपी लखनऊ उत्तरी ने ब्लाइंड मर्डर के खुलासे की प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 10/01/2025 को बीकेटी थानांतर्गत हत्या की घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके त्वरित अनावरण हेतु मेरे नेतृत्व में पुलिस टीमें की गई थी,बीकेटी पुलिस व क्राइम/सर्विलांस टीम उत्तरी के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को घटना का सफल अनावरण किया गया और चार आरोपियों को बीकेटी थाना अंतर्गत दुर्जनपुर कट किसान पथ के पास से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी किराना स्टोर में चोरी करने के उद्देश्य से गए थे,मृतक अंकित वर्मा वही टीनसेड के नीचे सो रहा था,उसके जागने व शोर मचाने पर आरोपी संग्राम व आकाश द्वारा अंकित वर्मा को उसके शॉल से हाथ पैर पीछे की ओर बांध दिया और गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए।वही दी गई जानकारी के अनुसार इन आरोपियों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है।वही ब्लाइंड मर्डर केस का मास्टरमाइंड संग्राम रावत पुत्र बसंत लाल निवासी ग्राम आधारखेड़ा,थाना गुडंबा,जनपद लखनऊ(अभियुक्त संग्राम रावत जनपद बाराबंकी के मु0अ0सं0 017/2025 धारा 137(2),87बीएनएस थाना मसौली के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरूद्ध है।)पुलिस ने आरोपियों के पास से ई०ई-रिक्शा UP32VN 7174 को बरामद कर एमवी एक्ट में सीज़ कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।गिरफ़्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बीकेटी संजय कुमार सिंह,निरीक्षक कैलाश चंद्र दुबे व उनकी टीम तथा क्राइम/सर्विलांस टीम लखनऊ उत्तरी प्रभारी उप निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह व उनकी टीम संयुक्त रूप से शामिल रही।

Breaking News:

Recent News: