Search News

ब्लडमैन आलोक अग्रवाल हरियाणा के करनाल में हुए सम्मानित, मिला सम्मान

सम्मान
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: September 25, 2025

लखनऊ/बलरामपुर, कैनविज टाइम्स संवाददाता। बलरामपुर जनपद में ब्लडमैन के नाम से सुविख्यात समाजसेवी आलोक अग्रवाल को हरियाणा के करनाल में अंतर्राष्ट्रीय संस्था निफा(नेशनल इंटीग्रेटेड फ़ोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड ऐक्टिविस्ट्स) के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सिल्वर जुबली समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य कोऑर्डिनेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देते हुए निफा के फाउंडर चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने गोल्डेन मोमेंट्स सभागार में उपस्थित अवार्डी एवं पदाधिकारियों के समक्ष बताया कि सम्पूर्ण देश के 28 प्रदेशों एवं 8 केंद्र शासित राज्यों में इनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ रूप से कार्य किया गया। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ अश्विनी शेट्टी, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार बराना, राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी ब्रह्म सरूप, श्रवन शर्मा एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान दिया गया है। इस मौके पर आलोक अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी जिला पदाधिकारियों के सहयोग के कारण प्राप्त हुआ है और यह मेरे लिए गौरवशाली क्षण हैं कि सबसे बड़े प्रदेश के कोऑर्डिनेटर के रूप में मुझे इस सम्मान को ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वह अब तक स्वयं 36 बार रक्तदान करने के साथ ही साथ लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं एवं अनगिनत जरूरतमंदों को देश के विभिन्न राज्यों में रक्त भी उपलब्ध करा चुके हैं।

Breaking News:

Recent News: