कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में बैठक हुई संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में कई ग्राम पंचायतो में क्षेत्र पंचायत निधि से कार्यों का निर्माण कराया है। जो लगातार जारी है। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। हम भी इस सिद्धांत को लागू करते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य को करते रहेंगे बैठक में मुख्य रूप से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, एडीओ पंचायत,ग्राम प्रधान सुनील कुमार,जाने आलम खा, प्रधान प्रतिनिधि फैयाज अहमद खा, शंकर राय, बासुदेव कुंडू, नरेश पाल सिंह चौहान, रामनिवास शर्मा, राकेश शर्मा, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे हैं।