कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि वो भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट (F-35 Fighter Jet) बेचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत को अमेरिकी सेना के सबसे दमदार फाइटर जेट F-35 को बेचने के लिए तैयार हैं।पीएम मोदी के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने यह बात कही है। गौरतलब है कि ट्रंप की इस पेशकश से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका भारत को F-35 फाइटर जेट बेचता है, तो इससे दक्षिण एशिया में सैन्य असंतुलन बढ़ेगा और क्षेत्र की रणनीतिक स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जो शांति के लिए खतरे की बात है।
इसके अलावा, पाकिस्तान ने संयुक्त बयान को एकतरफा और भ्रामक बताते हुए, इसे कूटनीतिक मानदंडों के खिलाफ करार दिया है। हालांकि, भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि F-35 विमानों की खरीद प्रक्रिया अभी प्रस्ताव के स्तर पर है और औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।