Search News

महाकुंभ में महिलाओं के नहाने का वीडियो बनाकर बेचने वालों पर एक्शन की तैयारी, UP पुलिस ने मेटा से मांगी मदद

महाकुंभ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 20, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ मेले के दौरान महिलाओं के नहाने का वीडियो बनाकर उसे बेचने या सोशल मीडिया पर साझा करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी) से मदद मांगी है, ताकि उन लोगों को ट्रैक किया जा सके जिन्होंने ऐसे आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उन्हें ऑनलाइन प्रसारित किया। यूपी पुलिस का कहना है कि इस तरह के वीडियो न केवल महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन करते हैं, बल्कि यह कानूनन भी अपराध है। पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है।

कोतवाली थाने में ल‍िखा गया मुकदमा
इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं के अमर्यादित वीडियो को बेचने का दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल cctv CHANNEL के खिलाफ महाकुंभ के कोतवाली थाने में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की निजता और गरिमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यूट्यूबर सहित अन्य आरोपितों की होगी गिरफ्तारी

दिव्य और भव्य महाकुंभ को फर्जी वीडियो के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश करने और महिला स्नानार्थियों की अमर्यादित वीडियो शेयर करने वालों की अब गिरफ्तारी होगी। इसके लिए पुलिस, साइबर और स्वाट टीम ने तैयारी शुरू कर दी है।

पहचान करने में जुटी पुल‍िस

बताया जा रहा है कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स पर दूसरे स्थान की घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया गया। अब तक 100 से अधिक इंटरनेट मीडिया यूजर्स के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी यूजर्स के बारे में संंबंधित कंपनियों से जानकारी भी मांगी गई है। सभी की पहचान कर ग‍िरफ्तारी की जाएगी।

Breaking News:

Recent News: