कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के द्वारा पीलीभीत जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।मातृशक्ति को समाज व परिवार में अपने विशेष योगदान हेतु जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेंद्र सिंह,जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ दलजीत कौर,नगरपालिका अध्यक्ष पीलीभीत डॉ आस्था अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं। जिसकी अंतर्गत पूरनपुर ब्लाक से डॉक्टर सुगंध अग्रवाल को मिशन शक्ति के क्षेत्र में उनकी विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया हैं।कार्यक्रम में समस्त मातृशक्ति ने महिलाओं से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला व अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन एसीपी नताशा गोयल ने किया। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर नीतू सिंह सहित पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र की समस्त महिला पुलिस टीम उपस्थित रही हैं।