Search News

मेधावी छात्रा माधवी बनीं एक दिन की सीएचसी प्रभारी, मरीजों का लिया हालचाल

बागपत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश में चल रहे 10 दिवसीय मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व की जिम्मेदारियों का अनुभव कराया जा रहा है। इसके मद्देनजर विद्या भवन पब्लिक स्कूल खेकड़ा की मेधावी छात्रा माधवी को एक दिन के लिए खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचस) का प्रभारी बनाया गया। माधवी ने मंगलवार को सीएचसी का चार्ज संभाला और स्वास्थ्य कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए माधवी ने मरीजों का हालचाल लिया। स्टॉक में दवाईयों, रेबीज, टीटी आदि इंजेक्शन्स की उपलब्धता के विषय में जानकारी लेने के बाद स्टाफ से उनकी समस्याओं के विषय पर चर्चा की। छात्रा ने प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी के अलावा संचारी और कुष्ठ रोगों के विषय में जानकारी ली। जच्चा-बच्चा केंद्र का भी सघन निरीक्षण किया। इस दाैरान ऑपरेशन से हुई बच्चों और उनकी माताओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत स्वच्छ पेयजल और विद्युत व जनरेटर आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की। सीएचसी प्रभारी का दायित्व निभाते हुए माधवी ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है और इससे उन्हें भविष्य में समाज सेवा की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा मिली है। बागपत सीएचसी प्रभारी विभाष राजपूत का कहना है कि मिशन शक्ति 5.0 के इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें नेतृत्व व प्रबंधन की वास्तविक जिम्मेदारियों से अवगत कराना है। विद्यालय परिवार ने माधवी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
 

Breaking News:

Recent News: