Search News

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में 440 करोड़ से बने दो फ्लाईओवरों का किया लोकार्पण

भाजपा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 14, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में 440 करोड़ रेपये की लागत से बने दो फ्लाईओवरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रक्षामंत्री सिंह के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

लखनऊ में विकास नगर के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अटल जी के सपनों को साकार करने और लखनऊ के विकास के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह निरंतर लगे हुए हैं। लखनऊ में एक दर्जन से अधिक फ्लाईओवर का निर्माण हो चुका है। इसके लिए विशेष प्रयास करने वाले रक्षामंत्री ​सिंह और गडकरी का तहेदिल से स्वागत करते है।

दो में से पहला फ्लाईओवर 270 करोड़ की लागत से इंदिरा नगर सेक्टर-25 होते हुए खुर्रमनगर-कल्याणपुर तक बनकर तैयार हुआ है। दूसरा फ्लाईओवर 170 करोड़ की लागत से पालिटेक्निक से मुंशी पुलिया चौराहा तक निर्मित हुआ है।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि जो मांगा सो पाया, ऐसे मंत्री गडकरी का स्वागत करता हूं। जब आप भाजपा के अध्यक्ष थे तो मैं विधायक था। आज स्वागत कर रहा हूं तो बता दूं कि लखनऊ की तरह ही प्रयागराज क्षेत्र को भी गडकरी ने तमाम विकास परियोजनाएं दिए हैं। लखनऊ रिंग रोड से पांच पीढ़ियों के लिए व्यवस्था हो गयी है। इसी तरह प्रयागराज के लिए भी रिंग रोड की मांग की जो मुझे मिल गया है।

Breaking News:

Recent News: