Search News

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली- बीजेपी क्यों बैचेन हो रही?

राजनीतिक
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 22, 2025

कैनविज टाइम्स, राजनीतिक डेस्क। राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। उन्होंने देश के लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग की भूमिका पर भी टिप्पणी की। राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका काम सवाल उठाना है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर जो गंभीर प्रहार हो रहे हैं, उन्हें सामने लाना जरूरी है और इसके लिए सत्तापक्ष को आइना दिखाना ही पड़ेगा।

कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की रक्षा की बात की है और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। वहीं बीजेपी राहुल गांधी पर विदेशी मंच से देश की छवि खराब करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा कि अगर सवाल पूछना गुनाह है, तो फिर लोकतंत्र की असली हालत क्या है?

Breaking News:

Recent News: