Search News

लखनऊ की आदर्श जेल के कैदियों ने महाकुम्भ से लाए संगम जल से किया स्नान

यूपी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 21, 2025

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आदर्श कारागार के कैदियों ने शुक्रवार को महाकुम्भ से लाए गए संगम जल से स्नान किया। राज्य के कारागार मंत्री दारासिंह चौहान के निर्देश पर यह विशेष व्यवस्था की गयी है। कारागार मंत्री चौहान ने आदर्श कारागार में अपने हाथों से संगम जल के कलश को बड़े बर्तन में उड़ेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बंदियों की धार्मिक भावनाओं एवं आस्थाओं के सम्मान के लिए यह कदम उठाया है। प्रदेश की सभी जेलों में निरुद्ध कैदियों को संगम के पवित्र जल से जेल के भीतर ही स्नान कराएंगे। कैदी पुण्य प्राप्ति से वंचित न रहें, उनकी धार्मिक भावनाओं का हम सम्मान करते हैं।

मंत्री चौहान ने कहा कि संगम स्नान के इच्छुक कैदियों के लिए जेल प्रशासन वहीं जेलों में ही कुण्ड या बड़े टबों में संगम जल डालकर स्नान की व्यवस्था कर रहा है। जेलों में स्नान की व्यवस्था के दौरान यज्ञ, हवन एवं कलश पूजन की व्यवस्था भी की जाएगी। लखनऊ के आदर्श कारागार में संगम जल स्नान कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग, महानिदेशक कारागार पीवी रामाशास्त्री सहित आदर्श जेल के अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: