लखनऊ ।आजकल का दौर सनातन का है सनातन आज का नही युगों युग पुराना है ये बात अब जन जन तक पहुँचती भी दिखाई दे रही है जिसका ताज़ा उदाहरण हमें डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मंदिर मे दिखाई भी दिया जहाँ दो मुस्लिम युवक सरफराज अहमद और गुलजान ने अपना इस्लाम धर्म छोड़ कर सनातन धर्म अपनाया है। बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि सरफराज अहमद ने धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम राजन मिश्रा रखा है तो वही गुलजान का नाम विराट शर्मा हो गया है। इन दोनो युवकों ने पूरे विधि विधान के साथ इस्लाम धर्म को छोड़ कर सनातन धर्म अपनाया है जिसे अपनाने के बाद इनका कहना था कि सनातन धर्म ही इनका असली धर्म है जो इन्होने काफी समय बीत जाने के बाद जाना इसलिए इन्होने अपना इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन को अपनाया है जहाँ सर्व धर्म सदभाव की बात कही जाती है और सभी धर्मों का आदर किया जाता है। आपको बता दें कि भाजपा मे पूर्व मे शामिल हुए वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सैयद वसीम रिज़वी भी सनातम धर्म अपनाने के बाद ठाकुर जीतेंद नारायण सिंह सेंगर बन गये हैं और उन्ही की अगुवाई मे आज शनिवार को मनकामेश्वर मंदिर मे इन दोनो मुस्लिम युवकों ने स्वेक्षा से सनातन धर्म को अपनाया है जिस कारण दोनो युवकों को 11 हज़ार रुपये का पुरुस्कार और 3 हज़ार प्रतिमाह उनके परिवार को देने का का भी आश्वासन दिया गया है ताकि परिवार पर कोई आर्थिक संकट ना आएं ठाकुर जीतेन्द्र नारायण सिंह सिंगर ने बतया कि दोनो मुस्लिम युवक स्नातन धर्म अपना कर घर वापसी का अनुभव कर रहे हैं जिससे वो काफी खुश भी हैं इतना ही नही उन्होंने कहा कि हर उस व्यक्ति का सनातन धर्म मे स्वागत और आभार रहेगा जो घर वापसी के लिए उत्सुक हैं।