Search News

लखनऊ में पत्नी ने फांसी लगा दी जान, पति ने खाया जहर

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 30, 2025

 कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात को परिवारिक कलह के चलते पत्नी ने फांसी लगा ली। है। पति ने जहर खा लिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने मंगलवार को बताया कि बुद्ध बिहार निवासी बैजनाथ के मुताबिक, आठ माह पहले शादी के बाद मूलरूप से बाराबंकी का रहने वाला समीम पत्नी नजमा (32) को लेकर उनके यहां किराये पर रहने आया था। वह विभूतिखंड में​ सिलाई का काम करता है। बीते दिनों से दंपति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ चल रहा है। बीती देर रात को भी दोनों ​में कहासुनी हुई थी। मकान मालिक आज सुबह बीती रात को झगड़े को लेकर बात करने के लिए पहुंचा तो देखा कि महिला के गले में कपड़े का फंदा लगा है और वह फंदा काट कर चारपाई पर पड़ी हुई थी। वही उसका पति अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ है, जिसको देख कर लग रहा था कि कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस मामले की जानकारी मकान मालिक ने आस पड़ोसियों काे देते हुए पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भेजा, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घाेषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया दिया गया है। घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है। प्रथम दृष्टतया परिवारिक कलह के चलते दंपति ने यह कदम उठाया है। आगे की छानबीन की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: