Search News

विपक्ष के पास जन नहीं, सिर्फ नेता है : ब्रजेश पाठक

वाराणसी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दल अपनी जमीन खो चुके हैं। अब ये अपनी हार का ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष के पास जन नहीं, अब नेता ही है। वाराणसी दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। फेक मतदाता सूची से जुड़े सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सूची को सही करने का काम अगर चुनाव आयोग कर रहा है, तो यह सराहनीय कदम है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) नेता शौकत अली के बयान से जुड़े सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण एजेंडे चलते रहते हैं। भाजपा सबके विकास में विश्वास रखती है, किसी जाति या धर्म के तुष्टीकरण में नहीं। बिहार विधानसभा चुनाव सेे जुड़े सवाल पर उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को प्रचंड बहुमत निश्चित है। राहुल गांधी फ्लॉप शो हैं। इसके पहले उपमुख्यमंत्री का बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के स्वागत से गदगद उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि आज जनपद वाराणसी आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत हूं।
 

Breaking News:

Recent News: