बीकेटी,कैनविज टाइम्स संवाददातार
रविवार को सार क्रिकेट ग्राउंड बीकेटी पर नंदलाल टी-20 कॉर्पोरेट चैंपियनशिप का सौवां मैच अवध स्ट्राइकर और गोमती क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया,जिसमें अवध स्ट्राइकर ने गोमती क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की।गोमती क्रिकेट क्लब की तरफ से विवेक यादव ने 51 रन और सुरेश जोशी ने 48 रन का योगदान दिया वहीं अवध स्ट्राइकर की तरफ से अनुराग श्रीवास्तव ने 4 विकेट झटके और विश्वदीप के 76 व कुनाल सिंह ने 39 रन के योगदान से आसान जीत दर्ज़ की।वही अगला मैच राजपूत रॉयल व विंटेज इलेवन के मध्य खेला गया,जिसमें विंटेज इलेवन ने अंकित तलवार के 65 व जफर के 66 रन के योगदान की बदौलत कुल 176रन बनाए,वहीं राजपूत रॉयल की तरफ़ से उनके गेंदबाज़ इंद्रजीत ने तीन विकेट झटके तथा राजपूत रॉयल के बल्लेबाज़ गौरव सिंह के नाबाद 64रन और रुद्रप्रताप सिंह के नाबाद 54रन के योगदान के कारण एक आसान जीत दर्ज़ की।वहीं इसी चैंपियनशिप के अन्य मैच में आरस्ता मेफेयर क्रिकेट क्लब ने एसएस आईपीएल टीम को हराया,लखनऊ हंटर्स ने सार स्पोर्ट्स ग्रुप को हराकर जीत दर्ज़ की।अन्य मैच में केजीएमयू लीजेंड की टीम ने शालीमार टीम को हराया,जहां केजीएमयू लीजेंड की तरफ़ से डा.गौरव कठेरिया के 63रन और विपिन तिवारी के 69 रन की मदद से 201रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में शालीमार टीम की तरफ़ से सुनील ने 53 रन,राकेश पांडेय ने 28रन का योगदान दिया,शालीमार की टीम ने कुल 163रन ही बना पाई और जिस कारण हार का मुंह देखना पड़ा।