Search News

साल के अंत तक हर ओर दिखेगी बरेली की चमक: एके शर्मा

बरेली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को बरेली के विकास को नई दिशा देते हुए 49.32 करोड़ रुपये की लागत से 130 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने जीआईसी स्थित स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम से रिमोट के जरिए इन योजनाओं का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि बरेली में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं और वर्ष के अंत तक शहर में हर ओर चमक दिखाई देगी। उन्होंने मेयर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी की टीम भावना की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से शहर का कायाकल्प हो रहा है। नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने बताया कि कुल 49.32 करोड़ की परियोजनाओं में 35.79 करोड़ रुपये की लागत से 53 कार्यों का शिलान्यास और 3.41 करोड़ रुपये से 16 कार्यों का लोकार्पण किया गया है। इन योजनाओं में सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, एनिमल बर्थ सेंटर समेत अन्य शहरी सुविधाएं शामिल हैं। इस मौके पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नबावगंज विधायक एमपी आर्य, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।--

Breaking News:

Recent News: