Search News

सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक संस्था ने किया भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं डांडिया नाइट का आयोजन

डांडिया
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: October 5, 2025

-- कैनविज टाइम्स रहा कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर 

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक संस्था के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सांस्कृतिक संध्या एवं डांडिया गरबा रास का रंगारंग आयोजन महानगर स्थित रामलीला पार्क में उत्साह और परंपरा के संग संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेविका नम्रता पाठक, एमएलसी पवन सिंह चौहान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संध्या सिंह, ज्योति सिंह व कमला बिष्ट के भजनों से हुई।

 कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या में पारम्परिक डांडिया गरबा रास के साथ नृत्य, संगीत एवं भारतीय संस्कृति की विविध झलकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने जमकर डांडिया नृत्य का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के छात्र छात्राओं कनिष्का, एंड्री, शांघवी, अनन्या एवं काव्या ने नृत्य पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। वहीं इस मौके पर एमएलसी पवन सिंह चौहान और समाज सेविका नम्रता पाठक ने आयोजक दिव्या शुक्ला व उनकी टीम की प्रशंसा की। तो वही कार्यक्रम की आयोजिका एवं सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक संस्था की संस्थापिका दिव्या शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 छात्र छात्राओं की प्रस्तुति में ऋषभ डांडिया प्रिंस, सुविज्ञा डांडिया प्रिंसेस, अनन्या डांडिया गर्ल, ऋचा तिवारी ने डांडिया बेस्ट डांस व बिंदू शुक्ला ने एवरग्रीन वूमेन का खिताब जीता। इस मौके पर विवेक बदलानी संस्थापक साड़ी महल अमीनाबाद, राहुल गुप्ता राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो एवं प्रवक्ता, टाट चौक सर्राफा एसोसिएशन विशिष्ट अतिथि व हरीश चन्द्र पंत अध्यक्ष उत्तराखंड महापरिषद अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं मां गायत्री जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, निशू वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन वर्मा, आयोजक मंडल में टीम सदस्य आकांक्षा, शिवम, दीपक एवं अंशुल भी मौजूद रहे।

 

छात्र छात्राओं ने जीता डांडिया प्रिंस और प्रिंसेस का खिताब

आयोजित डांडिया नाइट में ऋषभ डांडिया प्रिंस बने, तो सुविज्ञा डांडिया प्रिंसेस, वहीं अनन्या डांडिया गर्ल, तो ऋचा तिवारी ने डांडिया बेस्ट डांस व बिंदू शुक्ला ने एवरग्रीन वूमेन का खिताब जीता।

Breaking News:

Recent News: