Search News

सेना भर्ती की तैयारी में जुटे युवक को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चौबेपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय कोहराम मच गया जब सेना भर्ती की तैयारी कर रहा एक युवक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया दौड़ अभ्यास के लिए निकला था युवक मृतक की पहचान अनुराग यादव (20 वर्ष) पुत्र साधु यादव, निवासी रामपुर गांव के रूप में हुई है। अनुराग सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था और प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 5:30 बजे अपने दो साथियों के साथ सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान में दौड़ का अभ्यास करने जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वह चंद्रावती के पास हाईवे पर पहुंचा, गाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही मौत, चालक फरार, हादसे में अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डंपर चालक दुर्घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया। अनुराग के साथ मौजूद दोस्तों ने घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और युवक का खून से लथपथ शव देखकर रोने-बिलखने लगे।
 

Breaking News:

Recent News: