Search News

स्वच्छता कर्मियों के लिए बनेगा पांच लाख का आयुष्मान कार्डस्वच्छता मित्र सम्मान समारोह को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 6, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वच्छता कर्मियों का अब कोई व्यक्ति शोषण नहीं कर पाएगा। स्वच्छता कर्मियों के खाते में बिना किसी रुकावट सीधे उनके कार्य की धनराशि जाएगी। स्वच्छता कर्मियों के खाते में सीधे 16 हजार से 20 हजार रुपये पहुंचाने की ऑनलाइन व्यवस्था बनाई जा चुकी है। साथ ही पांच लाख का आयुष्मान कार्ड भी स्वच्छता कर्मियों के लिए बनेगा। जो सबके स्वास्थ्य को ठीक रखते हैं, उनके लिए आयुष्मान कार्ड होना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी सोमवार को वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सरोजा पैलेस में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह को संबोधित कर  रहे थे। वाराणसी दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई जनप्रतिनिधि अत्यधिक दो से तीन या सात दिन तक कोई सामाजिक कार्यक्रम चलाता है। दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने पूरे 75 दिन तक हर वार्ड वार्ड घूमकर स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। सभी जनप्रतिनिधि को ऐसा ही करना चाहिए। जिससे लोग यह न कह सकें कि चुनाव के समय ही दिखते हैं। मुख्यमंत्री ने वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के समस्त पार्षद, स्वच्छताकर्मी को भी इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। इन लोगों ने सेवा पखवाड़ा को 75 दिन तक चलाया और समाज के भीतर स्वच्छता के लिए जागरूकता का कार्य किया।

Breaking News:

Recent News: