Search News

हुडसा सेवा शिविर द्वारा आयोजित भंडारा में शामिल हुए बडी संख्या में श्रद्धालु

SSS
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Santosh Yadav
  • Updated: February 17, 2025

 

महाकुंभ प्रयागराज सेक्टर 12 ,शंकराचार्य मार्ग पर स्थित हुडसा सेवा शिविर द्वारा सोमवार को भंडारा आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए l इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र मिश्र बबुआन ने कहा कि भंडारा मानवता की सेवा और आपसी भाईचारा का एक अद्वितीय उदाहरण है l महाकुंभ क्षेत्र में दूर दराज से आए लोगों को निशुल्क भोजन कराना , उनका सत्कार करना सनातन परंपरा का अनूठा प्रयोग है जो सदियों से चला आ रहा है l यह सामाजिक समरसता का संदेश लोगों को जोड़ने में सहायक होता है l 

डॉक्टर अखिलेश द्विवेदी ने बताया सनातनी मान्यता है कि महाकुंभ क्षेत्र में अन्नदान व भंडारा करने से भगवान शिव व अन्नपूर्णा माता की कृपा मिलती है l अन्नपूर्णा माता को प्रसन्न करने के लिए माघ महीने में प्राचीन काल से भंडारा चलाया जा रहा है l 

डॉ विक्रम शुक्ला ने कहा कि कुंभ परिक्षेत्र में भंडारा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है  l प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा है इसलिए यहां पर किया गया दान का  फल कई गुना अधिक मिलता है l  

आयोजक सचिव हुड्सा डॉक्टर मणि शंकर द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया l कार्यक्रम का संचालन राजेश शुक्ला तथा आभार ज्ञापन एकता चतुर्वेदी ने किया l इस अवसर पर डॉक्टर बबली द्विवेदी, डॉक्टर अंबिका पांडे, दिलीप मालवीय,  डॉक्टर मधुकराचार्य त्रिपाठी, विनय शुक्ला ,प्रभात शुक्ला, अर्पित, मृणाल जतिन, विनोद यादव, रविंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहेl


 

Breaking News:

Recent News: