Search News

अधिकारियों की लापरवाही से नाराज सांसद-विधायक ने DISHA बैठक में टीना डाबी को लगाई फटकार”

बाड़मेर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बाड़मेर में मंगलवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (DISHA) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं तथा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करना था। बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित थे और जो उपस्थित थे, वे गोल-गोल जवाब दे रहे थे। इस पर सांसद उम्मेदराम बेनीवाल और विधायक रविंद्र भाटी नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर फटकार लगाते हुए सवाल उठाए कि क्या चार साल बाद मीटिंग सिर्फ “समोसा खाने के लिए” हो रही है। सांसद और विधायक ने अधिकारियों को चेताया कि अगली बैठक में पूरी तैयारी और सटीक आंकड़ों के साथ आएं। इस बैठक ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच जवाबदेही और विकास कार्यों की पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़ा कर दिया।

Breaking News:

Recent News: