Search News

उन्माद पैदा कर दिया लोग मर रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन हैं-विनय कुशवाहा अव्यवस्था जाम से लोगों का जीना दूभर हो गया। जो वाहवाही लूट रहे थे आज मौत पर जिम्मेदारी भी ले त्यागपत्र देकर

SSS
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Santosh Yadav
  • Updated: February 17, 2025

संतोष यादव कुंभ नगर प्रयागराज 

प्रयागराज महाकुंभ 16 फरवरी।दिव्य भव्य महाकुंभ 144साल बाद ऐसा सुयोग्य नक्षत्र का मिलन अमृत पान करने के लिए गंगा जमुना के संगम पर आने का आवाहन पूरे देश विदेश में मंत्री संत्री के साथ खूब प्रचार प्रसार किया गया जिससें जनता में एक उन्माद पैदा हो गया बुढ़े बुजुर्ग महिला बच्चे नवजवान सब निकल पड़े अमृत पान करने संगम की ओर जिसका नतीजा यह हुआ कि आज भीड़ रोके नहीं रूक रही हैं हर तरफ भगदड़ से मौत हो रही हैं कुछ पता चलता है कुछ का तो पता ही नहीं।इन सब मौतों की जबाबदेही किसकी हैं और जिम्मेदारी किसकी हैं।उक्त बातें सपा प्रदेश सचिव व सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होंने कहा कि किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना भी कानूनन अपराध है तो जहाँ सैकड़ों लोगों की मौत हो गई हो भगदड़ की वजह से तो इसकी जिम्मेदारी किसके ऊपर होनी चाहिए जिन्होंने लोगों को उकसाया उन्माद पैसा किया और जो लोग आधी अधुरी तैयारी के बीच भव्य दिव्य महाकुंभ का सपना दिखा कर देशभर को प्रयागराज आने का नेवता दिया पर व्यवस्था कुछ नहीं किया ऐसे लोगों को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए क्योंकि वो लोगों को बुला तो लिए लेकिन उनकी जान माल की सुरक्षा करने में नाकाम रहे।


 

Breaking News:

Recent News: