Search News

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग का आरोपी गैंगस्टर बंधु मान सिंह दिल्ली में गिरफ्तार

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोल्डी ढिल्लों गैंग के कुख्यात गैंगस्टर बंधु मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वह कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। जानकारी के अनुसार, बंधु मान के कनाडा से दिल्ली लौटते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि बंधु मान सिंह के खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज हैं और वह विदेशों में बिजनेसमैन तथा हाई-प्रोफाइल लोगों को निशाना बनाकर एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने में भी सक्रिय रहा है। उसकी गोल्डी ढिल्लों गैंग से गहरी सांठगांठ है और वह इस नेटवर्क के साथ मिलकर पॉपुलर आर्टिस्ट्स और उनके व्यवसायों को धमकाने की साजिश में शामिल था।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद किए। एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह कार्रवाई विशेष इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की गई। अब पुलिस उसकी भूमिका, विदेशी ऑपरेटिव्स से उसके संबंध और गैंग की भारत तथा विदेश में सक्रियता की आगे जांच कर रही है।

Breaking News:

Recent News: