कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच आज एक अहम राजनीतिक हलचल देखने को मिली। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शनिवार सुबह मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के घर नाश्ते पर पहुंचे। इस मुलाकात को कांग्रेस के भीतर पैदा हुए सत्ता संकट को सुलझाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है कर्नाटक कांग्रेस में इन दिनों मुख्यमंत्री पद को लेकर माहौल गर्म है। डीके शिवकुमार के समर्थक लंबे समय से उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं, वहीं सिद्दरमैया का पक्ष भी मजबूत माना जाता है। ऐसे में पार्टी के सामने नेतृत्व स्थिरता को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है। इसी बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात सुलह-सफाई और समाधान की कोशिश के रूप में देखी जा रही है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने खुद कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें और डीके शिवकुमार दोनों को दिल्ली बुलाया है, इसलिए उन्होंने शिवकुमार को नाश्ते पर आमंत्रित किया है ताकि पहले आपस में बातचीत हो सके।
सिद्दरमैया ने स्पष्ट किया कि वह हाईकमान के किसी भी निर्णय का सम्मान करेंगे। वहीं डीके शिवकुमार ने भी बयान दिया कि हाईकमान जो फैसला करेगा, वही सभी के लिए स्वीकार्य होगा। इससे साफ संकेत मिल गया है कि कर्नाटक में नेतृत्व से जुड़ा अंतिम फैसला अब दिल्ली में ही लिया जाएगा। नाश्ते पर मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार आज ही दिल्ली रवाना होंगे, जहां उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से होने की संभावना है। कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि कर्नाटक में चल रही इस तनातनी का जल्द समाधान हो, ताकि सरकार और पार्टी दोनों सुचारू रूप से काम कर सकें। कुल मिलाकर, कर्नाटक में सत्ता संतुलन का फैसला अब कांग्रेस हाईकमान के हाथ में है और सभी की निगाहें दिल्ली की ओर टिकी हुई हैं।
