Search News

कर्नाटक में सियासी तकरार थमी: सीएम व डिप्टी सीएम की ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद डीके शिवकुमार का बड़ा बयान

बेंगलुरु
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

कर्नाटक कांग्रेस में पिछले एक हफ्ते से चल रही अंदरुनी कलह अब शांत होती दिख रही है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार सुबह साथ में नाश्ता किया, जिसके बाद दोनों नेताओं के रिश्तों में नरमी और तालमेल की झलक देखने को मिली।ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी को दिया जाने वाला संदेश उन्होंने सीएम सिद्दरमैया के साथ मिलकर सभी कांग्रेस विधायकों और नेताओं तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा हमें जो भी मैसेज देना था, मुख्यमंत्री और मैंने सभी कांग्रेस सदस्यों को दे दिया है। हम उस पर कायम हैं और उसके लिए कमिटेड हैं।  शिवकुमार ने आगे बताया कि सरकार के सामने सिंचाई और शहरी विकास जैसे कई बड़े मुद्दे हैं, जिन पर फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही दिल्ली जाएंगे और केंद्र के मंत्रियों के साथ जरूरी बैठकों का समय तय करेंगे। डिप्टी सीएम ने यह भी संकेत दिया कि गन्ना और मक्का किसानों के मुद्दों पर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की जरूरत है, ताकि कृषि सेक्टर की चुनौतियों पर व्यापक चर्चा हो सके। ब्रेकफास्ट मीटिंग को कर्नाटक कांग्रेस में तनाव कम होने की बड़ी पहल माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद और प्रशासनिक फैसलों को लेकर खींचतान की खबरें सामने आ रही थीं।

Breaking News:

Recent News: