कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गुवाहाटी के गड़चुक थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गड़चुक पुलिस ने बताया कि बीती देर रात को गड़चुक फ्लाईओवर के नीचे साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार एक ट्रक (एएस-01जीसी-8973) ने टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बिहार निवासी परमेश्वर राय के रूप में की गयी है। पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
