Search News

प्रधानमंत्री पर अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल की केंद्रीय मंत्री ने की आलोचना

पटना
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माँ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कड़े शब्दों में आलोचना की है। केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने शुक्रवार काे एक्स पर पाेस्ट करते हुए कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की दरभंगा रैली में देश के आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जिस प्रकार के भद्दी गाली-गलौज उनकी माँ को केन्द्रित कर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, वैसा व्यवहार सिर्फ सड़क छाप लफंगों के जमात ही कर सकते हैं। इस प्रकार का आचरण 1990 से 2005 तक के शासन की याद ताजा कर रहा है, जब लालू-राबड़ी राज में सारी मर्यादा भंग हो चुकी थी। दो राज्यों के मुख्यमंत्री और बिहार के नेता प्रतिपक्ष को अपने साथ ऐसे टुच्चे और अभद्र लोगों का हुजूम लेकर यात्रा कर क्या संदेश देना चाहते हैं? उन्हाेंने आगे कहा," क्या फिर से बिहार को उसी जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं, जहां अपमान, अभद्रता और अराजकता ही शासन की पहचान थी और भाषाई मर्यादा नाम की कोई चीज नहीं थी। बिहार की जनता जानती है कि विकास, सम्मान और शांति का रास्ता आदरणीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हुआ है और भविष्य में भी होगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अपने समर्थकों के द्वारा अमर्यादित कृत्य के लिए क्षमा मांगना चाहिए।

Breaking News:

Recent News: