Search News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया राजभवन के ‘ब्रह्मपुत्र विंग’, कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन

गुवाहाटी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुवाहाटी स्थित असम राजभवन के नवनिर्मित ‘ब्रह्मपुत्र विंग’ का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया। 41 करोड़ की लागत से निर्मित इस भवन में ब्रह्मपुत्र नद के मनोहारी परिवेश में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस नवनिर्मित परिसर में राज्यपाल कार्यालय, अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय, सम्मेलन कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, पुस्तकालय, राज्यपाल सूट और प्रेसिडेंशियल सूट जैसी सुविधाएं हैं। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम के पूर्व राज्यपाल तथा वर्तमान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पूर्व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, प्रो. जगदीश मुखी, असम सरकार में मंत्री रंजीत कुमार दास सहित राज्य के मुख्य सचिव रवि कोटा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उद्घाटन से पूर्व अमित शाह ने गौ पूजन किया और राजभवन प्रांगण में पौधा भी रोपा। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वरिष्ठ मंत्री रंजीत दास समेत अन्य नेता मौजूद रहे। गृह मंत्रालय के अधीन कई अन्य परियोजनाओं का भी गृहमंत्री ने उद्घाटन किया, जिनमें देरगांव स्थित लचित बरफूकन पुलिस अकादमी में नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैबोरेटरी, गुवाहाटी में एसएसबी परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त आधुनिक आवासीय परियोजना, सोनापुर स्थित आईटीबीपी की 33वीं बटालियन के लिए 360 जवानों की बैरक, मेस और 10 शैय्या वाला अस्पताल, असम राइफल्स के लिए आईजी मुख्यालय, सिलचर में नई यूनिट और जोरहाट सेंटर (आवासीय एवं प्रशासनिक) परियोजना शामिल हैं। ज्ञात हो कि है कि इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह सीधे खानापाड़ा फील्ड रवाना हुए, जहां एनडीए पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए पंचायत प्रतिनिधियों को गृहमंत्री संबोधित करेंगे।

Breaking News:

Recent News: