Search News

कोलकाता पुलिस ने डब्ल्यूएचओ के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी मामले में दिल्ली से दो नाइजीरियाई नागरिकों को दबोचा

कोलकाता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

कोलकाता पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी कांड का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली से दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन दोनों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और एक निजी फार्मास्युटिकल कंपनी के नाम पर कोलकाता निवासी एक व्यक्ति से एक करोड़ 10 लाख 41 हजार 250 रुपये की ठगी की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान एजीके बेंजामिन नवाबुन्वाने और ओनेचेलम झान के रूप में हुई है। दोनों को दक्षिण दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल से दबोचा गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सोमा माइती ने किया। कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को अपने एक बयान में बताया है कि छापेमारी के दौरान आरोपित पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें हुई झड़प में एक कांस्टेबल घायल हो गया। बाद में दोनों को काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से 12 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, दो कीपैड फोन, एक लैपटॉप, एक राउटर, दो ब्रिटिश सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद की है। अधिकारियों का मानना है कि इसी कमरे में फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे। इससे पहले भी इसी मामले में कोलकाता पुलिस ने इस महीने दिल्ली से तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ताजा कार्रवाई के बाद इस केस में कुल गिरफ्तारियों की संख्या पांच हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने पीड़ित से संपर्क करने के लिए फर्जी ईमेल आईडी और ब्रिटिश नंबर से चल रहे व्हाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल किया। शुरू में पीड़ित को एक ब्रिटिश फार्मा कंपनी और डब्ल्यूएचओ के नाम पर निवेश का झांसा दिया गया। पीड़ित ने जब भारी रकम निवेश कर दी, तब जाकर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उसने मई माह में साइबर थाना, कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में यह भी पाया गया कि जिन बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी, उनसे जुड़े मोबाइल नंबर दिल्ली के पालम इलाके में सक्रिय थे। पुलिस अब बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फोरेंसिक जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि गैंग के और भी सदस्य इस धोखाधड़ी नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं।

Breaking News:

Recent News: