Search News

पीएम मोदी की मां को गाली देने की निंदा, कांग्रेस मांगे माफी

चंडीगढ़
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी वोट चोर पार्टी है। कांग्रेस के डीएनए में ही वोट चोरी शामिल है। बूथ कैप्चरिंग करना, लोगों को डराना-धमकाना और अव्यवस्था फैलाना कांग्रेस की फितरत रही है।शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो ईवीएम को दोष देती है और जब जनता नकारती है तो नए-नए मुद्दे गढ़ती है। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनका जन्म भ्रष्टाचार की दलदल हिस्सा हो सकता है, लेकिन उनकी माताजी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का जन्म ही भ्रष्टाचार में हुआ है और आज भी कांग्रेस का नाम आते ही भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश को मजबूत करने की बजाय अपने परिवार को मजबूत किया। बिहार में लालू यादव ने अपने बेटों को आगे बढ़ाया और कांग्रेस ने वाड्रा परिवार को मजबूत किया।

Breaking News:

Recent News: