Search News

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में सौतेली मां की हत्या, सौतेला बेटा गिरफ्तार

कोलकाता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

कोलकाता के बनताला स्थित इंडस्ट्रियल लेदर कॉम्प्लेक्स इलाके में हुई एक सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को अपनी सौतेली मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान रोहित गाजी के रूप में हुई है, जो मृतका के पति की पहली पत्नी से जन्मा बेटा है। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम ड्यूटी खत्म करने के बाद 28 वर्षीय बिलकिस बीबी जब अपने कार्यस्थल से बाहर निकलीं, तभी आरोपित रोहित ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बिलकिस लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गईं। उसी समय पास की ही फैक्ट्री में काम कर रहे उनके पति करीम गाजी चीख-पुकार सुनकर बाहर निकले और अपनी पत्नी को रक्तरंजित हालत में पाया। उन्होंने तत्काल उन्हें पास के नर्सिंग होम और उसके बाद एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान आरोपित रोहित गाजी के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक कर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रोहित अपने पिता करीम गाजी से नाराज था, जिन्होंने पहली पत्नी को छोड़कर बिलकिस बीबी के साथ भांगड़ में किराए के मकान में रहना शुरू किया था। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों पति-पत्नी लेदर कॉम्प्लेक्स की अलग-अलग टैनरियों में कार्यरत थे। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में पारिवारिक विवाद की भी पड़ताल की जा रही है।

Breaking News:

Recent News: