लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। इन्दिरा नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्रों को विद्यालय से जोड़ने हेतु एक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमे भूतपूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें सबसे पहले वॉली बॉल फिर बास्केट बॉल तथा फुटबॉल खेलो को पूर्व छात्रों और विद्यालय के विद्यमान छात्रों में कराया गया। वहीं इस खेलो के पश्चात क्रिकेट का खेल हुआ, जिसमें भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय के स्टाफ का सामना किया। हालांकि यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा। आयोजित खेलों में बेस्ट प्लेयर में वॉली बॉल में गौरव साहनी, बास्केट बॉल में शाज अली खान, फुटबॉल में सार्थक व क्रिकेट में प्रतीक्षा द्विवेदी रही। बेस्ट टीम में एलुमनाई व ओवरऑल चैम्पियन एलुमनाई रही। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गजाला अफसर ने भूतपूर्व छात्रों के उत्साह व खेलो की सराहना करते हुए उन्हे आने वाले नववर्ष की बधाई दी।



